हेमा का चुनाव खत्म, अब खेतों में फसल कौन काटेगा?
मनु पंवार
यह तो सुना था कि नेता हर पांच साल में वोटों की फसल काटने आते हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में तो कुछ अलग ही रंग देखने को मिले. नेता सचमुच की फसल काटने लगे. जैसे मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने किया. वो चुनाव प्रचार के दौरान मथुरा के एक खेत में घुस गईं और कैमरे के सामने किसानों की गेहूं की फसल काटने लगीं. खुद किसान भी यह दृश्य देखकर भौचक्का थे. सांसद और नेता दिनदहाड़े खेत में घुस गईं !
आप इसे फोटो अपॉर्चुनिटी कह सकते हैं लेकिन युद्ध और चुनाव में यूं भी सब जायज माना जाता है. चाहे वह नौटंकी ही क्यों न हो. हाथों में हंसिया लेकर उतरी हेमा मालिनी गेहूं के कलर की ही साड़ी भी पहनी हुई थीं. एकदम मैचिंग-मैचिंग टाइप. ख़ैर, उन्होंने फोटो खिंचवानी थी खिचवा ली. लेकिन असली समस्या अब खड़ी हो गई है. हेमा मालिनी के संसदीय क्षेत्र मथुरा में आज ही चुनाव निबट गया है. अब दिक्कत ये है कि वो बेचारे किसान क्या करे?
किसानों की फिक्र अपनी जगह है. हेमा मालिनी तो अपनी वोटों की फसल काट कर चली गई हैं लेकिन अब किसानों की खेतों में खड़ी बाकी की फसल को कौन काटेगा?
हेमा का चुनाव खत्म, अब खेतों में फसल कौन काटेगा?
Reviewed by Manu Panwar
on
April 18, 2019
Rating:

No comments