'श्राप' से हम पाकिस्तान और चीन को भी मार सकते हैं?
मनु पंवार
![]() |
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एटीएस के चीफ हेमंत करकरे उनके 'श्राप' से ही मरे |
साधु-साध्वियों को राजनीति में लाने के फायदे बहुत हैं. उनके पास एक ऐसा अमोघ अस्त्र है जिससे शत्रुओं का सर्वनाश हो सकता है. उस अस्त्र का नाम है 'श्राप'. यह शुद्ध स्वदेशी अस्त्र है. वैसे तो हम मायथालॉजी में श्राप के किस्से-कहानियां बचपन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन हाल में राजनीति में श्राप की री-लॉन्चिंग हुई है. इसका क्रेडिट हमें उन साधु-संन्यासियों-साध्वियों को ज़रूर देना चाहिए जोकि चुनाव मैदान में उतरे हैं.
उन्होंने 'श्राप' की री-ब्रैण्डिंग की है. जैसे आज भोपाल से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भरी सभा में कह दिया कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान एटीएस के चीफ हेमंत करके उनके 'श्राप' के कारण ही मरे. ये बात अलग है कि शहीद हेमंत करके के बलिदान को नमन करते हुए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरंत अशोक चक्र से नवाज़ा है. लेकिन साध्वी प्रज्ञा ने करकरे को धर्म का शत्रु ठहरा दिया और लगभग छाती ठोककर दावा किया कि करकरे के सर्वनाश का 'श्राप' देने के लगभग सवा महीने में ही आतंकियों ने करकरे को मार दिया था.
यह भी पढ़ें : इमरान की मोदी से अपील-इंडिया से और बंदे पाकिस्तान न भेजें, यहां जगह फुल हो गई है
यह भी पढ़ें : इमरान की मोदी से अपील-इंडिया से और बंदे पाकिस्तान न भेजें, यहां जगह फुल हो गई है
इसके कुछ ही दिन पहले यूपी के उन्नाव से बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार साक्षी महाराज ने पब्लिक को धमकाया कि अगर मुझे वोट नहीं दिया तो मैं 'श्राप' दे दूंगा. बड़ा ही ख़तरनाक अस्त्र है ये 'श्राप'. मुझे तो अब भोपाल के मतदाताओँ की फिक्र हो रही है. अगर बाई-द-वे उन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वोट नहीं दिया तो वो तो सबको 'श्राप' दे देगी. फिर क्या होगा? यह तो कल्पनाभर से ही सिरहन पैदा होने लगती है.
लेकिन इस 'श्राप' के साइड इफेक्ट भी हैं तो फायदे भी हैं. अगर प्रज्ञा ठाकुर के 'श्राप' का संज्ञान लेकर पाकिस्तान से हाफिज़ सईद के भेजे आतंकी मुंबई में हेमंत करकरे को मार सकते हैं तो साध्वी वाले हथियार का इस्तेमाल हम पड़ोस के अपने दुश्मनों का सर्वनाश करने में भी कर सकते हैं. इस स्वदेशी हथियार की उपलब्धता के बाद हमें सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करने की ज़रूरत ही नहीं है. हमारा रक्षा बजट भी बचेगा. यहीं से बैठे-बैठे पाकिस्तान और चीन को 'श्राप' दिया. इससे उनके यहां 'सूतक' लग जाएगाऔर सवा महीने के भीतर दुनिया के नक्शे से दोनों 'दुश्मन' मुल्कों का नामोनिशान मिट जाएगा.
बहुत यूनिक आइडिया है. ट्राइ करके देखें क्या?
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट गया
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट गया
'श्राप' से हम पाकिस्तान और चीन को भी मार सकते हैं?
Reviewed by Manu Panwar
on
April 19, 2019
Rating:

No comments