हिन्दी अच्छी न होने के फायदे

मनु पंवार

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
भाषा का खेल भी निराला है। अंग्रेज़ी अच्छी न होने के तो नुकसान बहुत हैं, लेकिन हिन्दी अच्छी न होने के फायदे ही फायदे हैं। अगर आप किसी को गाली देकर अपने दिल को चैन पहुंचाना चाहते हैं, तो हिन्दी आपको यह सुविधा देती है। इसमें आपका कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता। आप यह कहकर बच सकते हैं कि आपकी हिन्दी अच्छी नहीं है। अब कौन चेक कर रहा है कि आपकी हिन्दी अच्छी है या नहीं। या अच्छी है तो कितनी और अच्छी नहीं है तो कितनी।

अगर आप वाकई अपनी पार्टी का भट्टा बैठाना चाहते हैं या अपने नेता की फजीहत कराना चाहते हैं, तब भी हिन्दी अच्छी न होने से ही आपकी यह मुराद पूरी हो सकती है। समस्या तब आती है जब आपकी हिंदी अच्छी हो और आप दूसरे को गाली देने की हसरत भी पाले हुए हों। इसके ख़तरे बहुत हैं। ऐसा करने में आपकी थू-थू होने लगेगी। वो इसलिए क्योंकि एक साथ दोनों चीज़ें निषिद्ध हैं। आपको आपकी ख़राब हिन्दी ही बचा सकती है। 

सैम पित्रोदा
वैसे हिन्दी में कोई ख़राबी नहीं है, लेकिन कोई यह कहकर तो बच ही सकता है कि उसकी हिन्दी ख़राब है। मसलन बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार खाते तो हिन्दी का हैं, लेकिन गाते अंग्रेज़ी का हैं। आप उन्हें अक्सर यह कहते सुन सकते हैं कि मेरी हिन्दी ख़राब है या मेरी हिन्दी उतनी अच्छी नहीं है। लेकिन ख़राब चीज़ किसी के लिए किसी के लिए कितनीअच्छी भी हो सकती है, इसकी मिसाल हम राजनीति में देख सकते हैं। 

'हुआ तो हुआ' फेम सैम पित्रोदा और 'गन्दी नाली का कीड़ा' फेम अधीर रंजन चौधरी दोनों चर्चा में इसलिए आए क्योंकि उनकी 'हिन्दी अच्छी नहीं थी'। तो कुल मिलाकर मामला यह है कि अगर अपने बयान में कहीं फंस जाओ तो सारा दोष हिन्दी के मत्थे मढ़ दो। वैसे भी हिन्दी तो ग़रीब की ज़ोरू है। इसलिए तमिलनाडु के राजनीतिक दल और नेता अगर हिन्दी का विरोध कर रहे हैं तो उनकी भावनाएं समझी जा सकती हैं। अभी तो राजनीति में कुछ भी कह देने के बाद उसका ठीकरा 'हिन्दी अच्छी न होने' पर आसानी से फोड़ सकते हैं। सबको हिन्दी आ गई तो यह सुरक्षा कवच खुद-ब-खुद छिन जाएगा। फिर कोई यह नहीं कह पाएगा, मेरी हिन्दी अच्छी नही है।
हिन्दी अच्छी न होने के फायदे हिन्दी अच्छी न होने के फायदे Reviewed by Manu Panwar on June 25, 2019 Rating: 5

1 comment

  1. These are in fact wonderful ideas in concerning blogging.
    You have touched some nice things here. Any way keep up
    wrinting.

    ReplyDelete