विधानसभा के पास रिजॉर्ट बनाने के फायदे
मनु पंवार
ये क्या बात हुई कि दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ करके हमारे माननीय विधायकों को रिजॉर्ट में ठहराने के लिए दूसरे राज्यों में भेजना पड़ता है. इससे तो हमारे राज्यों का पिछड़ापन झलकता है जी. ज़माना क्या कहेगा ! न्यू इंडिया वालों के पास कायदे का रिजॉर्ट भी नहीं है. थू-थू हो जाएगी जी.
ऐसा हो जाएगा तो विधायकों को बसों में या फ्लाइट में लादकर यूं आधी रात को न मुंबई और न गोवा भेजने की ज़रूरत पड़ेगी, न ही हैदराबाद और या केरल. बताइए, कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को मुंबई के फाइव स्टार होटल में भेजना पड़ा. ये हमारे जनप्रतिनिधियों का अपमान है.
विधानसभा भवन के पास ही रिजॉर्ट बन जाएंगे, तो भविष्य में ऐसी नौबत नहीं आएगी. विधायक हित में सरकार इस प्रस्ताव पर तत्काल विचार करे. इसमें उतना ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और लोकतंत्र भी मजबूत रहेगा.
विधानसभा के पास रिजॉर्ट बनाने के फायदे
Reviewed by Manu Panwar
on
July 17, 2019
Rating:

No comments