पहले G गिरा कि D गिरा कि P गिरा?

मनु पंवार

कार्टूनिस्ट आलोक का कार्टून
उनके ट्विटर हैंडल @caricatured से साभार 

घणा कनफ्यूज़न है. शोर मचा है कि जीडीपी गिर गई. अरे भई, जो अपनी खुशी-खुशी गिरना चाहे, उसके गिरने पर क्यों कर अफसोस जताएं. हम भी टशन में 'दीवार' के अमिताभ बच्चन हैं. ऐसे गिरे हुए पैसे नहीं उठाते तो जीडीपी को क्यों कर उठाएं ! मेरी दिलचस्पी तो यह जानने में है कि पहले कौन गिरा? क्या पहले 'जी' गिरा या 'डी' गिरा कि 'पी' गिरा? या तीनों एक साथ गिरे? 

मुझे लगता है कि पहले 'जी' ही गिरा होगा. वही सबसे आगे फन्ने खां बनता फिरता था. जब देखो तब जी-जी करता रहता था. इतना जी-जी करते रहने के लिए गिरना ही पड़ता है. उसके गिरने की कोई हद नहीं होती. अगर ऐसा हुआ होगा तो फिर उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे  'डी' और 'पी'  को गिरना ही था. हमने अतीत में अपनी कई सरकारें ऐसे ही गिरते हुए देखी हैं. एक पाया खिसकाया और पूरी सरकार धड़ाम ! 

या फिर एक संभावना यह भी हो सकती है कि उम्मीदों पर खरा न उतरने की शर्मिन्दगी के मारे 'जी', 'डी' और 'पी' तीनों ने मिलकर फंदा लगा लिया हो. अगर सच में ऐसा हुआ होगा, फिर तो यह सामूहिक खुदकुशी का मामला बनता है. लेकिन हम खुदकुशी क्यों मानें? लोकप्रिय विचार कहता है कि जीडीपी खुदकुशी कर ही नहीं सकती. 

यह हत्या भी तो हो सकती है. जीडीपी इतनी बड़ी स्टार थी. वह हमें फाइव ट्रिलियन के स्वर्गलोक तक पहुंचाने वाली थी, गिरावट के पाताल लोक तो नहीं पहुंचा सकती. उस इंडस्ट्री में ज़रूर उसके बहुत सारे दुश्मन रहे होंगे. वह साजिश का शिकार हुई है. हो सकता है कि जिन पर जीडीपी को बहुत भरोसा था, उन्हीं भीतर के बन्दों ने उसे मरवा दिया हो. 

यह भी हो सकता है जीडीपी को किसी ने ड्रग्स दे दिया हो. लेकिन क्या जीडीपी इतनी मासूम थी कि उसे ड्रग्स के ख़तरे पता न थे? अगर कोई उसे ड्रग्स दे रहा था, तो वो ड्रग्स ले क्यों रही थी? 

घणा कनफ्यूज़न है. आपको कुछ समझ में आए, तो मुझे भी बताएं. 
पहले G गिरा कि D गिरा कि P गिरा? पहले G गिरा कि D गिरा कि P गिरा? Reviewed by Manu Panwar on September 07, 2020 Rating: 5

No comments